Sports

अक्षय के ऑल-राउंड परफॉर्मेंस से डेंटन्स लिंक लीगल ने शानदार जीत हासिल की

नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी लॉ फर्म ‘डेंटन्स लिंक लीगल’ ने एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में ‘HSA’ (HSAdvocates) को आसानी से हराकर 17वें SILF टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल में डेंटन्स लिंक लीगल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/4 का बड़ा स्कोर बनाया। पारी की सबसे बड़ी खासियत अक्षय लाल की 42 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी थी, जिसमें चार चौके लगे और उनका स्ट्राइक रेट 117.39 था।

जवाब में, HSA को लय पाने में मुश्किल हुई, और वह टर्निंग ट्रैक पर अक्षय लाल की डिसिप्लिन्ड और तेज़ स्पिन बॉलिंग के सामने लड़खड़ा गई। अक्षय ने शानदार स्पेल किया, अपने 4 ओवर में सिर्फ़ 20 रन देकर 5 विकेट लिए। टूर्नामेंट में ये उनकी पहली फाइव-विकेट उपलब्धि थी। उन्होंने एक शानदार कैच लेकर भी योगदान दिया, जिससे उनका ऑल-राउंड प्रदर्शन शानदार रहा।

एचएसए की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 123/7 रन ही बना सका, जिससे डेंटन्स लिंक लीगल को बड़ी जीत मिली। उनके शानदार योगदान के लिए, अक्षय लाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर चुना गया। उन्हें क्रिकेटिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘क्रिकहीरोज़’ ने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना। बता दें कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अक्षय का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH