City NewsHealthUttar Pradesh

यूपी: कानपुर चिड़ियाघर 15 दिनों के लिए बंद, पक्षियों में बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद लिया गया फैसला

कानपुर। उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। कानपुर चिड़ियाघर में मृत पाए गए पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने के बाद इसे 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. सुनील चौधरी ने कहा कि आगंतुकों के लिए चिड़ियाघर को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिस अस्पताल में संक्रमित पक्षियों को रखा गया था, उसे भी बंद कर दिया गया है। मात्र पांच दिन की अवधि में ही चिड़ियाघर में चार पंक्षी और दो तोते मृत पाए गए थे, जिससे वन अधिकारी सचेत हो गए।

कानपुर में जिला प्रशासन ने सभी पोल्ट्री फार्मों को संक्रमण से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मीट की दुकानों का निरीक्षण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH