Uttar Pradesh

4 गुना फीस वृद्धि के खिलाफ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का आंदोलन तेज, कई ने की आत्मदाह की कोशिश

प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चार गुना फीस बढ़ाने को लेकर छात्र आंदोलन और बढ़ता ही जा रहा हैं। सभी छात्र संगठन अब एक साथ फीस वृद्धि के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। छात्रों के इस उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए विश्विद्यालय परिसर में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है। यूनिवर्सिटी द्वारा फीस बढ़ाए जाने को लेकर नाराज छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब छात्र प्रदर्शन को और तेज करने की बात कह रहे है।

प्रदर्शन में आत्मदाह की कोशिश

बता दें, बीते सोमवार भी विश्विद्यालय परिसर में जमकर बवाल हुआ था। कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, प्रदर्शन में शामिल होने पर पुलिस उन्हें बराबर परेशान कर रही हैं। बीते दिन प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने आत्मदाह की कोशिश की थी। आदर्श भदौरिया नाम के इस छात्र ने आरोप लगाया कि आंदोलन में शामिल होने के चलते पुलिस उसके परिवार को भी परेशान कर रही है।

प्रदर्शन कर रहे छात्र का कहना हैं कि जबसे वह फीस बढ़ोतरी के विरोध में उतरा है, तबसे ही पुलिस उसके गांव जा रही है और लगातार परिवार वालों को धमकी दे रही है। परिजनों पर पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे आंदोलन से वापस बुलाया जाए, वरना सभी को जेल भेज देंगे।

‘आर या पार मंगलवार’

बता दें कि बीते 31 अगस्त को ही यूनिवर्सिटी ने 4 गुना फीस बढ़ा दी। छात्रों को सूचना मिलते ही छात्र संघ भवन के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। 20 दिन पूरे हो गए और यह आंदोलन अभी तक जारी है। आज 12 बजे छात्रों ने बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया ह। इस प्रदर्शन को ‘आर या पार मंगलवार’ नाम दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH