Top NewsUttar Pradesh

किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही नवाचारों को मिलेगा प्रोत्साहन: सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में हुए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें अभिनन्दनीय बताया। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ और ‘पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना’ को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने तथा ‘फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी’ (FIAT) के गठन का निर्णय अभिनंदनीय है।

कृषि क्षेत्र में भारत को और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री ने लिखा कि ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की स्थिति में अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी प्रोत्साहित करेंगे। किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत समर्पित प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH