Entertainment

कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच

मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसका निर्देशन भी वही कर रही हैं। इसके पहले ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है। कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया। नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है।

कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। यह कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”

कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का अनुभव करने का सही समय है।” बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH