नई दिल्ली। कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 150 रनों पर समेत दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस टेस्ट में 290 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
कप्तान केएल राहुल (नाबाद 20) और शुभमन गिल (नाबाद 15) ने दूसरी पारी के 15 ओवर तक मेहमान टीम का स्कोर 36/0 कर दिया। बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम से परेशान गिल के साथ सतर्क रहने से पहले राहुल ने खालिद अहमद की गेंद पर कवर के जरिए एक खूबसूरत ड्राइव से छाप छोड़ी। यहां तक कि उन्होंने गिल को चौथे ओवर में आउट कर दिया था, लेकिन अपील के जरिये वह बच गए।
इससे पहले बांग्लादेश की पारी के दौरान गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। गेंदबाज ने मुशफिकुर रहीम (28), कप्तान शाकिब (3), विकेटकीपर नुरुल हसन (16), तैजुल इस्लाम (0) और इबादत हुसैन (17) का विकेट शामिल है। वहीं, दूसरे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके, जिसमें टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शांतो (0) और जाकिर हसन (20) का विकेट शामिल है। गेंदबाज उमेश यादव और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया।