BusinessScience & Tech.

अमेजन करने जा रही बड़ी छंटनी, 10,000 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

नई दिल्ली। ट्विटर के बाद दुनिया की दिग्गज रिटेल कंपनी अमेज़न भी बड़ी छंटनी की तैयारी में है। अमेजन अपने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. इसी हफ्ते कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार अमेज़न कंपनी की बिक्री घटती जा रही है, जिसके कारण कंपनी पर लागत कम करने का दबाव बढ़ रहा है। बता दें कि सिर्फ अमेज़न ही नहीं, दूसरी कंपनियों में भी यही हालत है. इसके पीछे वैश्विक मंदी की आशंका है, जिसे देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने खर्चे घटाने में लग गई हैं।

अमेज़न के पास 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग 1,608,000 पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारी है। अमेज़न ने 1 महीने की लंबी समीक्षा के बाद ऐसा करने का फैसला लिया है। अगर अमेज़न 10,000 कर्मचारियों को निकालता है, तो यह अमेज़न के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी. अमेज़न दुनियाभर में 1.6 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देता है. जिसमें कंपनी सिर्फ 1 प्रतिशत कर्मचारी को निकालने जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH