City NewsUttar Pradesh

अमेठी: दो बच्चों का गला काटकर उतारा मौत के घाट, फंदे से लटकी मिली मां की लाश

अमेठी। अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक मां और 2 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां एक 28 साल की महिला और उसके दो बच्चे अपने घर के अंदर मृत पाए गए हैं। घटना कुकहा रामपुर गांव में मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। यहां एक महिला अपने दो बच्चों व 65 वर्षीय वृद्ध सास के साथ रहती थी। वहीं उसका पति धर्मराज सरोज लखनऊ में काम करता है।

महिला की सास का कहना है कि कमरे का दरवाज़ा बहुत देर तक खटखटाने पर भी महिला ने दरवाज़ा नहीं खोला और अंदर कोई हलचल भी नहीं हो रही थी। जिसके बाद उसने पड़ोस के लोगों को सूचना दी। इस पर लोगों ने ग्राम प्रधान को बताया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नज़ारा देख कर सभी दंग रह गए। कमरे में 28 वर्षीय शीतला देवी फांसी के फंदे से लटकती दिखाई दी, तो वहीं उसकी 6 वर्षीय बेटी निधि और 4 वर्षीय बेटा नितेश लहूलुहान हो कर ज़मीन पर पड़े दिखे। दोनों बच्चों के गले किसी धारदार हथियार से कटे हुए थे।

वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दें दी गई । जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक एलमारन जी ने कहा कि शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH