मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना की दूसरी डोज़ ले ली है। अमिताभ बच्चन ने टीके की पहली खुराक पिछले महीने ली थी। बच्चन ने अप्रैल में बताया था कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को छोड़ परिवार के सभी योग्य सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। अभिषेक बच्चन तब आगरा में फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग कर रहे थे।
बिग बी ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘दूसरा भी हो गया। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं।’ इसके साथ हंसने वाला इमोजी बनाकर वो आगे लिखते हैं- ‘सॉरी, सॉरी ये काफी बुरा था।
अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।