NationalTop News

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। घटना सुबह करीब 7:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 12204 के दो से तीन एसी कोच आग की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला के झुलसने और कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग सबसे पहले भटिंडा स्टेशन से गुजरते समय दिखाई दी। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और मौके पर मौजूद स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान एक यात्री को हल्की चोट लगी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस बोगी में आग लगी, उसमें लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। जैसे ही धुआं फैलने लगा, यात्रियों ने तुरंत ट्रेन से नीचे उतरना शुरू कर दिया। अफरातफरी के कारण कई लोगों को मामूली चोटें आईं।

सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। रेल मंत्रालय ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया गया है और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।घटना के चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ। लगभग एक घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू किया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH