Sports

आसिफ अली की नापाक हरकत से गुस्साए अफगानिस्तानी दर्शकों ने स्टेडियम में ही पाकिस्तानियों को धुना

नई दिल्ली। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में मैच गंवाया। मैच के दौरान पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल फरीद अहमद ने आसिफ को आउट करने के इसका जश्न मनाया जो आसिफ अली को नागवार गुजरा। उन्होंने फरीद के पास जाकर उन्हें बल्ला दिखाया और अपशब्द कहे। इसके बाद तो दर्शक दीर्घा में बैठे अफगानिस्तान के फैंस भड़क गए।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस पैवेलियन में रखी कुर्सियों को उखाड़-उखाड़कर फेंकना शुरु कर दिया। इस दौरान अफगानी क्रिकेट टीम के फैंस कुर्सियों को तोड़कर पाकिस्तानियों की तरफ फेंकने लगे। वहीं फैंस के बीच हुए टकराव के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी खुद को बचाते नजर आए.लेकिन जो भी पाकिस्तानी सामने आ रहा था वह अफगानियों के गुस्से का शिकार होता नजर आया।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अफगान प्रशंसकों ने कथित रूप से पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला किया और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए । प्रशंसकों ने कथित रूप से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचाया। अधिकारियों ने मैदान और उसके बाहर की घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एशियाई क्रिकेट परिषद खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुए टकराव पर गुरूवार को बाद में कोई प्रतिक्रिया दे सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH