Regional

कोटा में एक और छात्रा ने की आत्महत्या, परीक्षा खराब होने से तनाव में थी

कोटा। राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा प्राची मीणा (21) ने शुक्रवार को अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।

घटना नयापुरा थाना क्षेत्र के आकाशवाणी कॉलोनी की है। जब प्राची की बड़ी बहन कमरे में गई तो उसने प्राची को फंदे पर लटका देखा। शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े और छात्रा को नीचे उतारकर तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता बोले- पेपर खराब होने के बाद से उदास थी बेटी

प्राची के पिता कमल प्रसाद मीणा, जो आकाशवाणी झालावाड़ में कार्यरत हैं, ने बताया कि हाल ही में प्राची की परीक्षाएं चल रही थीं। एक पेपर खराब होने के बाद से वह परेशान थी और खुद में गुम रहने लगी थी। घटना के समय पिता ऑफिस में थे, जबकि बड़ी बहन घर पर ही मौजूद थी।

पुलिस जांच में आत्महत्या की पुष्टि

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नयापुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राची अपने पिता और तीन भाई-बहनों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था। परिवार मूल रूप से दौसा जिले का रहने वाला है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH