Entertainment

30 अगस्त को सिनेमाघरों में री रिलीज होगी अनुराग कश्यप की ‘गैंग ऑफ वासेपुर’

मुंबई। रामकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने इस समय बॉक्स आफिस पर तलहला मचाया हुआ है। इस इस फिल्म को टक्कर देने के लिए 12 साल बाद अनुराग कश्यप की गैंग “गैंग ऑफ़ वासेपुर” 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इसे लेकर अपडेट साझा किया है।

उन्होंने लिखा, तीन दिनों में गैंग वापस आ जाएगा। गैंग्स ऑफ वासेपुर सिनेमाघरों में लौट रही है। फिल्म निर्माता द्वारा साझा किए गए एक पोस्टर के अनुसार, गैंग्स ऑफ वासेपुर 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में देखने के लिए उपलब्ध होगी।

फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी गैंग्स ऑफ वासेपुर

2012 में रिलीज हुई इस ब्लॉकब्टर में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे और उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे। गैंग्स ऑफ वासेपुर जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह व्यावसायिक रूप से भी सफल रही।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH