नई दिल्ली। जम्मू के राजौरी के डांगरी गांव में हिन्दू परिवारों को टारगेट करके गोली मारने वाले दो आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी बालाकोट में में छिपे थे।
भारतीय सेना ने बताया कि घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा धांगरी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
दरअसल, भारतीय सेना ने कल रात बालाकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जवानों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखी। बॉर्डर के इस इलाके को सेना के जवानों ने चारों तरफ से घेरकर जब आतंकियों से सरेंडर करने को कहा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिर जवाबी फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।