नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के वक्त झुग्गीवासियों से वोट मांगती है और फिर उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती है।
शकूरबस्ती में एक झुग्गी बस्ती का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी वालों को सिर्फ चुनाव के समय याद करती है। यह अमीरों की पार्टी है। इनके लिए झुग्गी-झोपड़ी वाले कोई मायने नहीं रखते। ये लोग झुग्गीवासियों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं। चुनाव से पहले वोट मांगते हैं और चुनाव के बाद उनकी ज़मीन हड़पने की सोचते हैं।
भाजपा पर झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और उन्हें बेघर नहीं होने देगी।