NationalTop News

जेल में ही रहेंगे अरविन्द केजरीवाल, 26 जून को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। उनकी जल्द रिहाई की मांग वाली याचिका पर अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली शराब नीति केस में उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया गया था। दरअसल इस केस में अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन अगले ही दिन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई और यह तर्क दिया गया कि उनका पक्ष सुने बिना ही अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी गई।

इसके बाद हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी। इस रोक वाले हाई कोर्ट के फैसले को ही अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब देश की शीर्ष अदालत इस मामले पर 26 जून को सुनवाई करेगा।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH