EntertainmentTop News

आशीष चंचलानी और एली अवराम की वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका – फैंस पूछ रहे, प्यार है या प्रैंक?

मुंबई। यूट्यूब की दुनिया में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार कंटेंट से खास पहचान बनाने वाले आशीष चंचलानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 12 जुलाई को आशीष ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

इस वायरल फोटो में आशीष और एली एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। एली के हाथों में फूलों का गुलदस्ता है और दोनों का अंदाज काफी रोमांटिक है। आशीष ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, “आखिरकार” और इसके साथ एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

तस्वीर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दीं। लेकिन वहीं, कुछ लोगों को ये तस्वीर एक प्रैंक जैसी लग रही है। आरजे महवश ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “मैं ‘आखिरकार’ के बाद आने वाले सेंटेंस का इंतजार कर रही हूं,” साथ ही उन्होंने पंच मारने वाली इमोजी भी डाली और कहा – “अगर ये प्रैंक निकला तो पंच मारूंगी।”

एक यूजर ने लिखा, “मैं नहीं मानता कि ये प्रैंक है, ये पक्का है।” वहीं दूसरे ने कहा, “कह दो कि ये झूठ है… प्रैंक है ना?” फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ है कि आशीष और एली वाकई रिलेशनशिप में हैं या फिर यह सिर्फ एक मजाक है। लेकिन इतना तय है कि इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और फैंस अब भी सच्चाई का इंतजार कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH