संभल। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI की टीम गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले का दौरा कर सकती है। ASI की टीम पहले मिले शिव मंदिर और कुंए जिसकी खुदाई की जा रही है उसका सर्वे करेगी। इस सर्वे के माध्यम से ASI यह जानने की कोशिश करेगी कि ये मंदिर और कुंआ कितना पुराना है। बता दें कि ASI की टीम पहले बुधवार को ही संभल पहुंचने वाली थी। हालांकि, 4 सदस्य टीम में से एक के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है। इस कारण ASI टीम के अब गुरुवार को संभल आने की संभावना है।
खुल सकते हैं कई बड़े राज
संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर में आज से पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। साथ ही जिस कुएं की खुदाई हुई है वहां एएसआई की टीम कल सर्वे करेगी। ASI निरीक्षण करके जांच करने की कोशिश करेगी ये मंदिर और कुआं कौन सी सदी का है और इसका महत्व क्या है। लखनऊ से ASI की 4 सदस्यों की टीम संभल गुरुवार को संभल आएगी और मंदिर व कुएं का सर्वे करेगी।
कुएं में से निकली खंडित मूर्तियां
प्रशासन द्वारा मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई को 20 फीट के बाद रोक दिया गया था। कुएं में से कई खंडित मूर्तियां निकल रही थीं। इसी को देखते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को प्रशासन की तरफ से अवगत कराया गया। इसके बाद अब ASI की टीम गुरुवार की सुबह शिव मंदिर पर पहुंचेंगी। जानकारी के मुताबिक, ASI की टीम में उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी और सर्वेक्षक रहेंगे।