Sports

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इमोशनल हुए Virat Kohli ,जानें वजह!

नई दिल्ली। एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज शनिवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। भले ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से ही हो रही हो लेकिन टीम इंडिया के लिए तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार 28 अगस्त से ही होगी,जब टीम इंडिया और पकिस्तान मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

क्यों इमोशनल हुए Virat Kohli :

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा कि, ” ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ है जब एक महीने तक मैंने अपने बैट को छुआ तक नहीं।  मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अपनी इंटेंसिटी को थोड़ा गलत समझ रहा था. मैं अपने आप को समझा रहा था कि आप में इंटेंसिटी है। मगर आपकी बॉडी आपसे रुकने के लिए कह रही थी। दिमाग भी मुझसे ब्रेक लेने और कदम पीछे खींचने के लिए कह रहा था।”

ढाई साल में एक भी शतक नहीं :

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज Virat Kohli काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस बात को विराट कोहली भी जानते हैं और कई बार समझ चुके हैं कि उनके फैंस इस बात को लेकर कितना नाराज हैं और इसके लिए उन्हें रन बनाने ही होंगे। बात करें तो विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हुए करीब ढाई साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। यही नहीं उन्होंने छह महीनों से एक भी इंटरनेशनल अर्धशतक भी नहीं लगाया है।

17 जुलाई को खेला था पिछला मैच :

41 दिन के रेस्ट के बाद बल्लेबाज Virat Kohli सीधे एशिया कप से वापसी कर रहे हैं। इस दौरान वे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे।आपको बता दें कोहली ने अपना पिछला मैच 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच मैनचेस्टर में खेला था। उस मैच के दौरान विराट ने 22 गेंदें खेलकर सिर्फ 17 रन ही बनाए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH