नई दिल्ली। एशिया कप में पाकिस्तान की हांगकांग पर जीत के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये मुकाबला रविवार को यानी आज खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। जिस तरह टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी। उसी तरह इस बार भी पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को गिफ्ट देना चाहेगी। बता दें कि पिछले रविवार को भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था। इस मैच के हीरो रहे थे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 17 गेंदों में 33 रन जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।
आज के मैच में मनोवैज्ञानिक रूप से टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच है तो कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए हालांकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावर प्ले में रक्षात्मक रवैया परेशानी का सबब बन सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली या रोहित शर्मा कोई भी सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। पिच धीमी होने पर उनकी समस्या बढ़ती गई। हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय शीर्ष क्रम में धीमी बल्लेबाजी की और वह सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी थी जिससे कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
भारतीय शीर्ष क्रम के धीमे खेल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए जो उनकी अब तक की सबसे धीमी पारी है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में नसीम शाह की जिस पहली गेंद का सामना किया था उसी पर वह बोल्ड हो गए थे. उन्हें एक और मौका दिया जाना जरूरी है लेकिन उन्हें अपने रवैए में बदलाव करने की जरूरत होगी.