SportsTop News

एशिया कप ट्रॉफी विवाद: बीसीसीआई लेगा बड़ा एक्शन, आज होगी एसीसी की अहम बैठक

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद अब और गहराता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पीसीबी प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर ली है।

सूत्रों के मुताबिक, आज 30 सितंबर को ACC की वार्षिक आम बैठक दुबई में होने वाली है, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस बैठक में भारत की ओर से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल होंगे और वह औपचारिक रूप से मोहसिन नकवी से टीम इंडिया की विजेता ट्रॉफी लौटाने की मांग कर सकते हैं।

बीसीसीआई का सख्त रुख

फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने भारत विरोधी बयान दिए थे। काफी देर तक मंच पर गतिरोध की स्थिति बनी रही और अंततः नकवी ट्रॉफी लेकर अपने होटल लौट गए। इस घटना ने विवाद को और बढ़ा दिया।

बीसीसीआई का मानना है कि नकवी की यह हरकत अस्वीकार्य और बचकानी है। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से कहा कि अगर नकवी के अंदर “थोड़ी भी समझदारी” होगी तो वे ट्रॉफी जल्द भारत भेज देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामला शांत न होने पर इसे नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में भी उठाया जाएगा।

बाकी बोर्ड्स पर दबाव

बैठक में बीसीसीआई अन्य एसीसी सदस्य देशों के सामने भी यह मुद्दा उठाएगा और पीसीबी प्रमुख पर सामूहिक दबाव बनाने की कोशिश करेगा। यदि नकवी अपनी जिद पर अड़े रहते हैं, तो भारत की ओर से सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH