NationalTop Newsमुख्य समाचार

असम में 6.4 की तीव्रता का भूकंप, अरुणाचल और बंगाल में भी हिली धरती

नई दिल्ली। जहां एक ओर देश पहले ही कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर असम ,अरुणाचल और बंगाल में भूकंप के झटकों से लोग दहल गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

यह झटका इतना तेज था कि पड़ोस के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और बिहार तक महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार असम के तेजपुर के करीब भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH