प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे गुर्गे आसाद कालिया ने प्रयागराज के एक वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि वकील अपने रिश्तेदार के एक प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन करवाने की तैयारी में थे। उसी वक्त कालिया के गुंडे उनके पास आए। उन्हें धमकी दी कि 10 लाख दे दो, नहीं तो उमेश की तरह मरवा देंगे। इस मामले में करेली थाने में तहरीर दी गई है।
गुर्गों ने कहा- यहां की जमीनें हमारी, कंस्ट्रक्शन पर देना होता है टैक्स
जाकारी के अनुसार प्रयागराज के खुल्दाबाद के हिम्मतगंज में रहने वाले वकील वकार अहमद पुत्र रईस अहमद ने करेली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया कि वह अपने भाई मोहम्मद अहमद के साथ अपने रिश्तेदार के बीरमपुर स्थित प्लाट को देखने गए थे। वहां निर्माण कार्य शुरू करना है। तभी वहां दामूपुर निवासी इरशाद अली उर्फ पुल्लू अपने चार साथियों के साथ पहुंच गया।
वकार अहमद और उसके छोटे भाई से प्लाट के बारे में पूछताछ करने लगा। उसने कहा कि वीरमपुर की सभी जमीन हमारी व आसाद कालिया की है। अगर यहां कोई जमीन पर काम करता है तो आसाद को 10 लाख रुपए की रंगदारी देना होगा। इस दौरान उनकी आसाद कालिया से फोन पर बात भी करवाई गई। इरशाद अली उर्फ पुल्लू दामूपुर ग्राम प्रधान सुल्तान का छोटा भाई है।
विरोध किया तो कनपटी पर सटा दी पिस्टल
आरोप है कि वकील के विरोध करने पर उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर धमकी दी कि लूकरगंज में रंगदारी न देने वालों का हाल बंगाली जैसा होगा। जैसे बंगाली को मारकर फेंका गया है उसी तरह तुमको भी मारकर फेंक दिया जाएगा। उमेश पाल का क्या हश्र हुआ तुम्हारे सामने है। सारी वकालत धरी की धरी रह गई। इसके बाद उसने मोबाइल से वॉट्सऐप काल कर आसाद कालिया से बात कराई।
उधर से आसाद ने कहा कि 10 लाख नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। उमेश पाल भी वकालत करता था, अंजाम तुम्हारे सामने है। तुम बस जैसा कह रहे हैं वैसा करो। शांति से अपनी वकालत करो। 10 लाख न देने पर तुम्हारा अंजाम क्या होगा तुम्हें अंदाजा नहीं है अभी।
पीड़ित वकील का कहना है कि घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। करेली थाना प्रभारी राम आसरे यादव का कहना है कि वकार अहमद की ओर से तहरीर मिली है। आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। जल्द तहरीर दर्ज कर उचित कार्रवाई होगी।