RegionalUttar Pradesh

निशानदेही पर चोर को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस पर हमला, मौके पर पहुंची मेरठ पुलिस ने बचाई जान

मेरठ में दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस पर आरोपी के परिवारजनों द्वारा हमला कर दिया गया। मामला जली कोठी का बताया जा रहा है जहां पर एक आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर शादाब को दबोचने की योजना बनाई थी। लेकिन वहां पहुंची दिल्ली पुलिस पर उल्टा आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया। जानकारी का पता चलते ही देहलीगेट थाने की पुलिस पहुंची और लाठियां फटकार कर आरोपी को दिल्ली पुलिस के साथ रवाना कराया।

पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया

जामियानगर दिल्ली थाने के दरोगा प्रदीप शर्मा, रूप सिंह, विनोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एक आरोपी आकिल को लेकर मेरठ पहुंचे। देहलीगेट थाने में आमद दर्ज की और जली कोठी में शातिर वाहन चोर शादाब उर्फ बाबूलाल के यहां पर दबिश दी। पुलिस ने शादाब को दबोच लिया। इसका पता लगते ही परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और दिल्ली पुलिस पर हमला बोल दिया।

जली कोठी के लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी और टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी लगते इंस्पेक्टर देहलीगेट राजेंद्र त्यागी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने जली कोठी में जुटी भीड़ को लाठियां फटकार खदेड़ा। स्थानीय पुलिस ने आरोपी शादाब के साथ दिल्ली पुलिस को वहां से निकाला और रवाना भी कराया। देहलीगेट थाने में इस घटना का तस्करा डाल दिया गया।

शादाब को पकड़ा तो पिता ने खुद को छुरी मारी 

बेटे शादाब को पकड़ने के बाद उसके पिता शरीफ उर्फ भूट्टो ने हंगामा कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने शरीफ को कमरे में बंद कर दिया। इस पर शरीफ ने खुद की गर्दन पर छुरी मार ली। शोर मचा तो पुलिस उसके बेटे शादाब को वहां से लेकर रवाना हो गई। बाद में देहलीगेट पुलिस स्थिति नियंत्रण करने में लगी रही।

आकिल ने किया हथकड़ी छुड़ाने का प्रयास 

आकिल ने दिल्ली पुलिस के सिपाही से हथकड़ी छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले आकिल को दिल्ली पुलिस ने जली कोठी से गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। पूछताछ में ही उसने शादाब का नाम बताया था। दोनों शातिर वाहन चोर हैं और दिल्ली से वाहन चोरी करके यहां मेरठ लाकर काटते हैं।

आरोपियों के भाई भी शातिर अपराधी

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले आकिल को पकड़ा था। उसका भाई जाकिर उर्फ 26 है जो शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शादाब का भाई शुऐल उर्फ शीला है जो शातिर वाहन चोर है। उस पर भी 50 से अधिक केस दर्ज है। दोनों आरोपी अपने भाइयों के साथ चोरी की वाहन काटने का काम करते हैं।

सोतीगंज में बना रखे हैं गोदाम 

सोतीगंज में आकिल व शादाब ने गोदाम बना रखे हैं। जहां पर चोरी और लूट के वाहन काटने का काम करते हैं। मेरठ में एसएसपी ने सोतीगंज पर शिकंजा कसा था, जिसके चलते शातिर चोर वहां से मेवात भाग गए थे। आकिल दिल्ली से बाइक चोरी के मामले में वांछित था। उसकी तलाश में कई दिन से पुलिस लगी थी।

 

=>
=>
loading...