नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की कीमतों में काफी गिरावट आई है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में बदलाव के अनुरूप अपनी आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें घटा दी हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया स्टेज 2 फेम इंडिया 2 योजना में आंशिक संशोधन किया था। जिसके बाद कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की घोषणा की है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 11,250 रुपये सस्ती हो गई है। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में कीमत 1,00,777 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,12,027 रुपये थी। वहीं बंगलूरू में इसकी कीमत अब 1,10,506 रुपये हो गई है, जो पहले 1,21,756 रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई कीमत सरकार द्वारा फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में बदलाव को लेकर हाल में की गयी घोषणा के अनुरूप है। इससे देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
फेम 2 सब्सिडी के संशोधन पर टिप्पणी करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक, सुदर्शन वेणु ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार के निरंतर समर्थन का स्वागत करते हैं। सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और इस पर टीवीएस काफी निवेश कर रहा है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बेहतर प्रोत्साहन से इसकी पैठ बढ़ेगी। इस तरह की नीतिगत दिशा से भविष्य की टेक्नोलॉजी के स्वदेशी विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए।”