नई दिल्ली। भारत में एसयूवी पसंद करने वालों की संख्या अधिक है। जनता में हैचबैक को लेकर उतनी उत्सुकता नहीं देखने को मिलती है जितनी एक एसयूवी लांच होने पर दिखती है। आने वाले समय में 2 बड़ी कंपनी स्कोडा और ह्युंडई एसयूवी लांच करने का वादा किया था। जिसमे स्कोडा ने कुशक नाम की एसयूवी जून 2021 में लांच करने का वादा किया है, वहीं ह्युंडे आने वाले समय में अलकाज़ार नाम की एसयूवी निकाल रहा है।
स्कोडा ने मार्च में अपनी एसयूवी का प्रोडक्शन दिखाया था जिसमे स्कोडा इंडिया ने उसे जून 2021 में लांच करने की तारीख दी थी। सूत्रों के मुताबिक़ स्कोडा अपने वादा पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश कर रहा है। कुशक एसयूवी इंडिया में जल्द ही लांच होगी और स्कोडा इंडिया इसे 2 तरह के इंजन में निकाल रहा है, एक इंजन जो स्कोडा की रैपिड में है और दूसरा करोक का, जिसमें दोनों ही टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। इस एसयूवी का एक्स शोरूम प्राइस 12 से 17 लाख के बीच होगा।
वहीं ह्युंडे एक 7 सीटर अलकाज़ार पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही तरह के इंजन में लांच कर रहा है। अभी इसकी ऑन रोड कीमत ह्युंडे ने नहीं बताई है लेकिन अगले महीने गाड़ी की कीमत और स्पेक्स ह्युंडे बता देगा।