मुंबई। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी आज एनसीपी अजित गुट में शामिल हो गए हैं। जीशान ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार और सुनीत तटकरे की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ग्रहण की। एनसीपी ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा पूर्व सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। इस कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का आभारी हूं। मुझे बांद्रा ईस्ट से टिकट मिला है। मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं बांद्रा ईस्ट फिर से जरूर जीतूंगा।
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है। मेरे पिताजी का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई और मेरी रगों में उनका खून है और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हम इसे(बांद्रा ईस्ट की सीट) रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।