SportsTop Newsमुख्य समाचार

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम का बड़ा बयान, बोले- हसन अली का कैच छूटना रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

दुबईः आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई में हुए मुकाबले में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस हार के बाद टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में मैथ्यू वेड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी 41 रनों की आतिशी पारी के चलते पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें चकनाचूर कर दीं। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा। .मैच के बाद बाबर आजम ने हसन अली के द्वारा छोड़े गए कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया।

19वें ओवर में हसन अली ने छोड़ा था कैच

ऑस्ट्रेलियाई पारी का 19वां शाहीन अफरीदी फेंकने आए। तब कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए दो ओवर में 22 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड हवाई स्ट्रोक खेला। गेंद सीमा रेखा के बाहर जाने के बजाय हवा में झूल गई। डीप मिडविकेट पर खड़े हसन अली उस आसान कैच को पकड़ नहीं सके। इसके बाद वेड शाहीन अफरीदी की अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया।

बाबर आजम बोले- कैच था मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने हार का ठीकरा हसन अली के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा, मैच में सब कुछ हमारी रणनीति के मुताबिक चल रहा था, हमने पहले खेलते हुए अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन बॉलिंग उतनी असरदार नहीं ही। बाबर आजम ने आगे कहा, अगर ऐसे मौकों पर आप कैच छोड़ेंगे तो मैच हाथ से निकल जाएगा, मैथ्यू वेड का कैच छोड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 176 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 67 और फखर जमां ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाबर आजम 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट 19 ओवर में पूरा कर लिया। कंगारू टीम की ओर से डेविड वार्नर ने 49, मार्क्स स्टोइनिस ने नाबाद 40 और मैथ्यू बेड ने नॉट आउट 41 रन बनाए।

 

=>
=>
loading...