City NewsUttar PradeshVideo

VIDEO: चाट खाने आए ग्राहक को लेकर भिड़े दो दुकानदार, जमकर चले लाठी डंडे

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को चाट के ग्राहक को लेकर दो चाट विक्रेता और उनके साथी आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल लोगों को सीएचसी पर भर्ती कराया है।


दरअसल, आजाद मार्केट में हरेंद्र व आशु की नव दुर्गा व दुर्गा नाम से पासपास ही चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट विक्रेताओं में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ग्राहक को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, लोहे के सरिए चलने लगे।

सरेआम बाजार में लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई। लोगों ने दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 8 लोगों को हिरासत में ले लिया और घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH