बहराइच| जनपद समेत पहाड़ों पर लगातार हो रही 2 दिनों से मूसलाधार बारिश के बाद गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही बाढ़ के पानी में डूब कर एक वृद्ध की मौत भी हो गई। ग्रामीणों में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया जब अचानक चौधरी चरण सिंह गोपिया बैराज का सायरन बजने लगा।
बहराइच जनपद की कैसरगंज, महसी व मोतीपुर तहसील सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्र हैं यहां पर लगातार दो दिनों हो रही बारिश के बाद नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं वहीं गांवों में भी बाढ़ का पानी आ गया है जिसके चलते प्रभावित ग्रामीण इधर उधर रहने को विवश हैं।
वही मोतीपुर के गडरिया ग्राम में खेत से चारा लेने गए एक वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। वहीँ लोगों के घरों में बाढ़ का पानी आने के चलते लौकही ग्राम प्राइमरी स्कूल में रहने को विवश हैं