अहमदाबाद। मंगलवार को आईपीएल में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया। दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे, लेकिन ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर 12 रन ही बना सके। आखिरी गेंद पर उसे जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन पंत के बल्ले से चौका ही निक सका।
बेंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया।
दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की नाबाद 53 रन और मार्कस स्टोयनिस ने 22 रन बनाए। बेंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज तथा काइल जेमिसन ने एक-एक विकेट लिए।