RegionalTop NewsUttar Pradesh

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 19 की मौत, सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी स्लीपर कोच बस की तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई।

हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 19 यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस एक्सिडेंट में 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सीएम योगी ने ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique