बरेली। नवाबगंज तहसील के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव गोटिया लाडपुर गौटिया में 11 साल की कक्षा 5 की छात्रा का शव घर में चौखट से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया । बताया गया कि घटना के वक्त घर में कोई परिजन नहीं था। जब परिजन घर पर वापस आये तो घटना का पता चला। इसी दौरान चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी घटना स्थल पर पहुंच गए । घटना की पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी होते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । लड़की की मां कमलेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव गौटिया लाड़पुर निवासी धर्मेंद्र कुमार एक किसान हैं। उनकी पत्नी कमलेश आशा का काम हैं। 11 साल की बेटी रिद्धिमा गंगवार बाबा बधावा सिंह विद्या मंदिर राजघाट में कक्षा पांच की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर 3 बजे रिद्धिमा स्कूल से लौटी थी। पिता धर्मेंद्र बेटी को घर पर अकेला छोड़कर पत्नी कमलेश को लेकर लांवाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र गए थे। जिसके बाद शाम को पति पत्नी घर लौटे। देखा तो कमरे का मेन दरवाजा खुला था। लड़की का शव चौखट के पास एक कुंदे पर लटका था। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लड़की की मां कमलेश ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मेरा बेटा बेटा पवन पंतनगर में नौकरी करता है। छोटी बेटी थी। पवन ने अपने ही गांव की लड़की प्रियंका से कुछ समय पहले लव मैरिज की थी। लड़की के भाई पवन और पत्नी प्रियंका की एक ही बिरादरी है। दोनों के घर में करीब 300 मीटर का फासला है। जिसके बाद पवन अपनी पत्नी के साथ पंतनगर में किराए पर रहने लगा। बेटी रिद्धिमा अपनी मां पिता के साथ रह रही थी। मृतका के पिता धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि रिद्धिमा की परीक्षा चल रही थी परीक्षा देकर घर वापस आई मैं और मेरी पत्नी कमलेश आशा कार्यकत्री है। में कमलेश के साथ गांव लावाखेड़ा गया हुआ था घर मे कोई नही था रिद्धिमा घर मे अकेली थी बहु के पिता गंगादेव भाई विकास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिद्धिमा की हत्या करके चौखट से फांसी के फंदे पर लटका दिया रिद्धिमा के हाथ पर पीठ पर और पैरों में चोट के निशान है ।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लड़की की मां कमलेश की तरफ से गंगादेव और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। धर्मेन्द्र ने यह भी बताया कि मां और पिता ने अपने बेटे को बेदखल कर दिया था। यह बात बेटे पवन के ससुरालियों को बुरी लगती थी। मां और पिता बेटे की लव मैरिज से खुश नहीं थे। जबकि लड़की वाले कहते थे कि जमीन, घर और पैसों में बेटे का ही हिस्सा है। संपत्ति के लालच में ही मां और पिता ने बेटे के ससुरालियों ने हत्या कर दी।