Top NewsUttar Pradesh

बरेली: चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैटरी फटने से आठ महीने की बच्ची की मौत

बरेली। यूपी के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चार्जिग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से आठ महीने की मासूम बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा शहर के गांव पचोमी का है।

बताया जा रहा है कि मोबाइल लगभग छह महीने पहले ही खरीदा गया था। फोन को एक सौर पैनल से जुड़े स्विच में चार्जिग के लिए लगाया था. विस्फोट के वक्त बच्ची नेहा की मां कुसुम कश्यप कमरे में नहीं थी।

जब मां ने विस्फोट की तेज आवाज सुनी तो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और देखा कि बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यह माता-पिता की लापरवाही का मामला है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH