Entertainment

बंगाली अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, पिता को लेकर ट्रोलर्स ने उठाए सवाल

बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया है। नुसरत को 25 अगस्त की रात कोलकाता के एक Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बच्चे के जन्म के साथ ही ये विवाद और तेज हो गया है कि उनके बच्चे का पिता कौन है? नुसरत से इस बात को लेकर बहुत ही अजीब और अलग-अलग तरीके से सवाल पूछे जा रहे हैं। नुसरत पर एक बार फिर से ट्रोलर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है।जानिए इस पूरी खबर के बारे में कि क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं नुसरत और क्या है पूरा मामला।

 

नुसरत जहां ने साल 2019 में 19 जून को निखिल जैन के साथ बड़ी ही धूम-धाम से शादी कर ली थी। लेकिन दोनों की शादी सफल नहीं रही और नवंबर 2020 में नुसरत अपने सारे सामान जिसमें उनकी सारी कीमती चीजें, कागजात, दस्तावेज थे, उसे लेकर वो निखिल का घर छोड़कर चली गई थीं। यहां तक कि नुसरत ने अपनी शादी को लिव इन रिलेशनशिप बताया था। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सवाल पूछा जाने लगा कि नुसरत बताएं कि कागजों में उन्होंने क्यों फिर इसको शादी का दर्जा दिया था?

निखिल नहीं है नुसरत के बच्चे के पिता
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार जब निखिल जैन को नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में बता चला तो वह भी हैरान थे। निखिल ने कहा था कि वह नुसरत जहां के बच्चे के पिता नहीं है क्योंकि वह काफी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इसको लेकर एक दूसरे के बीच काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला और मामला बेहद बदतर स्तर पर पहुंच गया।

नुसरत का अफेयर
शादी के कुछ महीनों बाद ही नुसरत के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। रिपोर्ट के अनुसार उनकी नजदीकियां उनके को-स्टार रह चुके यश दासगुप्ता से दिन पर दिन बढ़ने लगी थीं। यश दासगुप्ता भी अब राजनीति की दुनिया में हैं। वह बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रह चुके हैं। साथ ही इन दिनों दोनों के अफेयर की चर्चाएं फिल्मी और राजनैतिक गलियारों की सुर्खियां बनीं हैं।

 

 

=>
=>
loading...