मुंबई। भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलते समय वो जमीन अपर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपेश की को-स्टार चारुल मलिक ने उनके निधन की खबर पर बताया कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे सुबह इसके बारे में पता चला. मैं उनसे कल मिली थी और वह एकदम ठीक थे। हमने साथ में कुछ वीडियो भी बनाए थे। मैं उन्हें बीते 8 सालों से जानती हूं और सेट पर उनके सबसे क्लोज थी. हम साथ में खाना खाते थे। वह मुझे सीन्स में गाइड भी करते थे।
दीपेश भान कई कॉमेडी शो में काम कर चुके हैं। वह भाबी जी घर पर हैं से पहले एफआईआर, भूतवाला और कॉमेडी क्लब में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है।