लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार को पंडाल में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 64 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाओं समेत दो बच्चे भी शामिल हैं। रविवार रात लगभग नौ बजे ये हादसा हुआ। देखते ही देखते पूरा पंडाल आग की चपेट में आ गया। आग लगने के बाद 64 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 22 लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुतबिक भर्ती मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उधर, यूपी के सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि पूजा पंडालों में वो सारे एहतियात बरते जाएं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या दुर्घटना न हो। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए पूरी गंभीरता बरतें। उन्होंने विद्युत और अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए भी अफसरों से कहा है.
सीएम ने कहा पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश में विद्युत और अग्नि सुरक्षा सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.