City NewsRegional

भागलपुर: शख्स ने की पत्नी, मां और दो बच्चों की हत्या, फिर खुद भी फांसी लगाकार की आत्महत्या

भागलपुर। बिहार के भागलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी, मां और सो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी गैर मर्द से संबंध है। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था।

घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी (लाइन) सहित दर्जनों पदाधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतू के पति पंकज सिंह ने सोमवार की रात अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की। उसके बाद सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली।

भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि पंकज और नीतू ने प्रेम विवाह किया था। पति पंकज को पत्नी नीतू पर अवैध संबंध को लेकर शक था। उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल नीतू बक्सर और उसका पति पंकज आरा का रहने वाले थे। मौके से बरामद सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का जिक्र किया है। उसने हत्या की बात को भी स्वीकार किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH