punjab

भगवंत मान ने शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के परिजनों को 2 करोड़ रु देने का किया एलान

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फगवाड़ा में शहीद हुए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के परिवार को 2 करोड़ रु की सहायता देने का एलान किया है। भगवंत मान ने कहा कि सरकार हर मुसीबत में शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है। वो उन्हें हर संभव मदद देंगे।

बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा शहरी थाने के कांस्टेबल कुलदीप सिंह की रविवार देर रात कोट ग्रेवाल गांव के पास गैंगस्टरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल होने के बाद कुलदीप को रात करीब 11 बजे फगवाड़ा के गांधी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। उधर पंजाब सरकार ने शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा को 2 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब एसएचओ अमनदीप नाहर के नेतृत्व में एक पुलिस दल दोसांझ रोड पर शहीद भगत सिंह नगर से फगवाड़ा की ओर क्रेटा कार छीनकर भाग रहे गैंगस्टरों का पीछा कर रहा था। बताया गया कि फगवाड़ा निवासी अवतार सिंह अपने दोस्त शेखर भनोट के साथ वाहन में थे, तभी पांच हथियारबंद गैंगस्टरों ने टक्कर मार दी और उनकी कार छीन ली। इसके बाद वे दोसांझ कलां की ओर भाग गए।

बताया गया कि घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत एसएचओ को टेलीफोन पर सूचित किया और कहा कि उनकी छीनी गई कार का जीपीएस ट्रैकर सिस्टम अभी भी सक्रिय है और गोराया थाने के अंतर्गत कोट-ग्रेवाल गांव के पास उनकी कार की स्थिति दिखा रहा है। एसएचओ अमनदीप नाहर ने एक पुलिस पार्टी के साथ गैंगस्टरों का पीछा किया जिन्होंने विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी गैंगस्टरों पर फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में कांस्टेबल कुलदीप गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH