RegionalTop News

हरियाणा के मामलों में हस्तक्षेप के आरोप पर भगवंत मान का पलटवार — “अगर खिलाड़ियों का दर्द बाँटना राजनीति है, तो हम राजनीति करते रहेंगे”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा पलटवार किया। यह प्रतिक्रिया सैनी द्वारा लगाए गए उन आरोपों के बाद आई, जिनमें उन्होंने कहा था कि रोहतक में एक युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

मान ने स्पष्ट कहा कि शोकाकुल परिवारों से मिलना राजनीति नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने पूछा,
“हम राजनीति में हैं, और क्या करें? क्या अब हरियाणा के खेल मैदानों से लाशें निकलेंगी? अगर किसी युवा खिलाड़ी के परिवार का दर्द बाँटना राजनीति है, तो हम राजनीति करते रहेंगे।”

हार्दिक राठी के परिवार से मिले मान

भगवंत मान रोहतक पहुंचे और युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की। हार्दिक की मृत्यु कथित तौर पर हरियाणा में खराब खेल सुविधाओं के कारण हुई थी।

मान ने कहा कि यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है। उन्होंने हरियाणा में खेल ढांचे की स्थिति पर सवाल उठाते हुए बताया कि बहादुरगढ़ में भी इसी तरह की लापरवाही देखने को मिली थी।

हरियाणा सीएम की आलोचना — “पहले पंजाब की नशा समस्या देखिए”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मान की यात्रा की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें हरियाणा के मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाय पंजाब की नशाखोरी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

SIR विवाद पर मान का जवाब

एसआईआर मुद्दे से जुड़े सवालों पर भगवंत मान ने कहा,“अगर किसी राजनीतिक दल को इससे आपत्ति है, तो चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी दोहराया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर सवाल उठाना राजनीति नहीं, बल्कि सरकार की जिम्मेदारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH