SportsTop News

पैरालंपिक खेलो में भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक खेलो में महिला सिंगल्स टेबल टेनिस स्पर्धा क्लास 4 में भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस जीत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की है। इस दौरान पीएम मोदी ने भाविना से बात भी की। प्रधानमंत्री ने उनकी इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है।

 

भाविना के सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बात की और उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी, उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की, भाविना पटेल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने उन्हें  भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

भाविना ने देश को समर्पित किया पदक

भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपकि में जीते अपने रजत पदक देश को समर्पित किया है। उन्होंने कहा मैं अपना पदक देश को समर्पित करती हूं, मैं अपने कोच, परिवार और दोस्तों को लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। फाइनल मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा, आज में थोड़ा नर्वस थी, मैं मैच के दौरान अपनी सही रणनीति नहीं बना सकी, अगली बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी, मैं इस बात से बेहद खुश हूं की भारत ने पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीता है।

फाइनल में चीन की खिलाडी से हारीं भाविना

खिताबी मुकाबले में चीन की झोउ यिंग ने भाविना पटेल को 3-0 से हराय। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से जीता। झोउ यिंग शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद भाविना ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं। फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

 

=>
=>
loading...