मुंबई। आम्रपाली दुबे के बाद अब भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। निरहुआ के अलावा फिल्म की क्रू के दो सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। निरहुआ इस समय बांदा में अपनी आने वाली फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग में बिजी थे। निरहुआ से पहले भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं।
उधर, निरहुआ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही उनके फैंस ट्वीट और कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि निरहुआ से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, गोविंदा, परेश रावल, मनोज बाजपेई और वरुण धवन ऐसे नाम हैं तो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।