मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। अक्षरा सिंह और पवन सिंह काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे।इनके इस रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद ये पावर कपल कभी एक साथ नजर नहीं आया। रिश्ता खत्म होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक्स यानी पवन सिंह पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत तमाम आरोप लगे थे।
आजतक की खबर के मुताबिक, इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह को बायकॉट कर दिया गया था। हालांकि, अक्षरा ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात की थी और बताया था कि कैसे पवन उन्हें प्रताड़ित करते थे। अक्षरा ने कहा था मैं उनकी रखैल बनकर नहीं रह सकती थी।
बंद कमरे में पीटते थे पवन सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट के आरोप लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा ने कहा कि पवन सिंह उनपर हाथ उठाते थे। बहुत बार उन्हें मारापीटा गया। अक्षरा ने आगे बताया कि एक बार तो मैं मरते-मरते बची थी। पवन कमरे में बंद करके पीटते थे।
उस वक्त को याद कर आज भी कांप उठती हूं
अक्षरा सिंह ने कहा वो बहुत बुरा दौरा था। आज भी जब उसे वक्त को याद करती हूं या फिर वो जहन में आ जाता है तो मैं कांप उठती हूं। अक्षरा ने बताया कि कई बार तो बिना बात के भी माफी मांगनी पड़ती थी। क्योंकि, माफी मांगने से ईगो सैटिस्फाइड होता है।
पैर पर गिरकर मांगनी पड़ती थी माफी
खबर के मुताबिक, अक्षरा सिंह ने कहा कि माफी नॉर्मल तरीके से नहीं बल्कि, पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, कान पकड़ कर सॉरी बोलो- हमसे अब ये गलती फिर से नहीं होगी। तो मैं कान पकड़कर मांफी मांगती थी। कहती थी हां मुझसे गलती नहीं होगी, आज के बाद नहीं होगी..माफ कर दीजिए।
नहीं रह सकती थी रखैल बनकर
अक्षरा सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों किया, दूसरी सीट पर क्यों बैठी? ये गलतियां होती थी। इतना ही नहीं, अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं उनकी (पवन सिंह) रखैल बनकर नहीं रह सकती थी। पूरा कांड होने के बाद मेरे पिता ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हें नशा करना है…कर लो।