InternationalNationalTop News

अमेरिका ने की भारत के कृषि कानून की तारीफ, कहा- दोनों पक्ष बैठकर हल करें सारे विवाद

नई दिल्ली। भारत में पिछले 71 दिनों से जारी किसान आंदोलन पर अब अमेरिका का बड़ा बयान आया है। अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में रिफॉर्म के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की है। साथ ही अमेरिका ने किसानों और सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए भी सुझाव दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, ‘कृषि क्षेत्र की बेहतरी की दिशा में लिए गए हर फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर की इसमें सहभागिता बढ़ाने के प्रयासों की भी सराहना करनी चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से किया जाने वाला आंदोलन लोकतंत्र का हिस्सा है। किसानों और सरकार के बीच किसी तरह का मतभेद है तो दोनों पक्षों को बैठकर वार्ता मसला हल करना चाहिए।

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर बड़े पैमाने पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन को ग्लोबल सेलेब्रिटीज ने भी सपोर्ट किया है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, पोर्न स्टार मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH