NationalTop NewsUttar Pradesh

कांग्रेस को बड़ा झटका, कपिल सिब्बल ने छोड़ी पार्टी, सपा से जाएंगे राज्यसभा

लखनऊ।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पहला नाम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का है। सूची में जिस नाम पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमा गई, वह नाम है देश के मशहूर वकील व दिग्गज कांग्रेसी रहे कपिल सिब्बल का। पूर्व में कपिल सिब्बल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से कांग्रेस के बागी नेताओं में उनका नाम शुमार किया जाता रहा है।

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के कई फैसलों के खिलाफ मीडिया में बयान दिया हालांकि औपचारिक रूप से वो पार्टी में बने रहे। उम्मीदवारों की इस सूची में जावेद अली का नाम भी शामिल है। जावेद अली पहले भी सपा से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है। अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं।

इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।
देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल को अखिलेश यादव ने राज्यसभा लाने की तैयारी कर ली है। कयास ये लगाये जा रहे हैं कि कपिल सिब्बल को सपा में लाने की वजह आजम खान ही हैं। दरअसल, हाल ही में आजम खान के बयान सपा के प्रति नाराजगी को दर्शाते हैं, दूसरी ओर कपिल सिब्बल ने आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजना आज़म खान की नाराजगी दूर करने का अखिलेश यादव का प्रयास माना जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH