Entertainment

जन्मदिन के मौके पर कियारा आडवाणी को दक्षिण भारत की ओर से बड़ा तोहफा, बोली- ‘सबसे अच्छे तोहफों में से एक है’

दिल्लीः बॉलीवुड की नई सेंसेशन कियारा आडवाणी का 31 जुलाई 1992 यानी आज जन्मदिन है। तीन साल पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लस्ट स्टोरिज से एकाएक सुर्खियों में वो बनी रही है। उनके जन्मदिन के अवसर पर दक्षिण भारत से उनके लिए एक खास तोहफा आया है। ये तोहफा भेजा है वहां के दिग्गज फिल्म निर्माता दिल राजू और फिल्म निर्देशक शंकर ने। कियारा आडवाणी को इन दोनों ने अपनी अगली फिल्म में हीरोइन के लिए फाइनल किया है, जिसके हीरो के तौर पर सुपरस्टार राम चरण के नाम का एलान पहले ही हो चुका है। इस मेगा बजट फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश लंबे समय से चलती रही है और निर्देशक शंकर ने इस बारे में मुंबई की तमाम दूसरी हीरोइनों के नामों पर भी विचार किया, लेकिन आखिर में लॉटरी कियारा आडवाणी के नाम की निकली और वह भी उनके जन्मदिन के खास मौके पर।

उन्होंने राम चरण के साथ इस फिल्म का एलान किया था। फिल्म का काम चलाऊ नाम फिलहाल ‘आरसी 15’ रखा गया है। दक्षिण भारत में हीरो के आद्याक्षर के साथ उसकी फिल्म की संख्या लिखकर फिल्मों का एलान करने का नया चलन हाल ही में शुरू हुआ है। इस हिसाब से ‘आरसी 15’ का मतलब है इसके हीरो रामचरण की 15वीं फिल्म।

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर जिस फिल्म का एलान हुआ है, वह एक मेगा बजट फिल्म होने के साथ साथ निर्देशक शंकर के करियर की भी अहम फिल्म है। उनकी फिल्म ‘इंडियन 2’ इसकी निर्माता लाइका प्रोडक्शंस से उनके झगड़े के चलते लटक गई है। और, फिल्म दोबारा कब शुरू होगी, इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। शंकर ने इस बीच अभिनेता रणवीर सिंह के साथ अपनी एक पुरानी हिट फिल्म ‘अन्नियन’ का हिंदी रीमेक बनाने का भी एलान किया है।

हालांकि कियारा आडवाणी अपने बर्थडे गिफ्ट से खासी उत्साहित नजर आईं। वह कहती हैं, ‘शर्तिया तौर पर ये मेरे अब तक के जन्मदिन के सबसे अच्छे तोहफों में से एक है। मैं फिल्म जगत के इतने नामी और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका पाकर उत्साहित भी हूं और थोड़ी सी नर्वस भी। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और उम्मीद कर रही हूं कि ये नायाब मौका परदे पर एक कमाल में तब्दील हो सके।’

 

=>
=>
loading...