मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के फोन में जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। यह तस्वीर उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपियों से शेयर की थी। जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है। अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच 5 आरोपियों सहित 9 लोगों को दबोचा है। ऐसे में जांच के बाद अब पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक हत्यारे बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ उनकी फैमिली और बेटे जीशान पर भी नजर रख रहे थे। इतना ही नहीं बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने वाले लोगों में से एक के फोन में उनके जीशान सिद्दीकी की फोटो मिली है। एक न्यूज एजेंसी ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की एक तस्वीर बाबा सिद्दीक की हत्या में आरोपी के फोन में मिली थी। यह तस्वीर स्नैपचैट के जरिए उनके हैंडलर ने आरोपी के साथ शेयर की थी। जांच से पता चला कि शूटरर्स और षड्यंत्रकारियों ने जानकारी साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड ने शूटरों के साथ जीशान की तस्वीर शेयर करने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्नैपचैट का यूज करने के साथ ही, शूटरों और साजिशकर्ताओं ने बात करने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया।