मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि अजित पवार अपने राजनीतिक करियर में कई बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। फडणवीस ने इस दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे की कार्यशैली की जमकर तारीफ भी की। सीएम फडणवीस ने कहा कि वह और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे राज्य के लिए 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे।
तीन पालियों में होगा काम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लोगों के लिए सातों दिन और 24 घंटे पालियों में काम करेंगे। फडणवीस ने कहा- “अजित पवार सुबह काम करेंगे, वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक काम पर रहता हूं, जबकि रात भर आप सभी जानते हैं कि कौन (एकनाथ शिंदे) काम करता है।”
अजित एक दिन CM बनेंगे- फडणवीस
नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही। फडणवीस ने कहा- “आपको स्थायी उपमुख्यमंत्री कहा जाता है लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।” आपको बता दें कि अजित पवार ने बीते पांच दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।