Top NewsUttar Pradesh

सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 2027 में सरकार बनते ही बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में बड़ा बयान दिया है।अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने जा रहे हैं और सरकार बनते ही बुलडोजर का मुंह गोरखपुर कीतरफ मोड़ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जाति देखकर बुलडोजर को चलाया हैं। इस सरकार के अंदर गरीब और गरीब होता जा रहा है। किसान बहुत परेशान है। इस सरकार ने नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया है। हर वर्ग के लोगों को परेशान करने का काम ये सरकार कर रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सविधान और आरक्षण के मुद्दे को धार देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातिय जनगणना का होना आवश्यक है। इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच ले जाने का काम करेगी। अखिलेश यादव ने कहा जैसे
हमारी सरकार बनती है जनता की हर समस्या को खत्म करने का काम करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH