NationalTop News

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में कश्मीरी पंडितों की हत्या के आरोपी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे तीन आतंकियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई ह। लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट की हत्या और उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है।

वहीं, पिछले महीने शोपियां के कापरन गांव में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत एक मदरसे में छात्रों को बंधक बनाने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के रूप में हुई थी जोकि जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा हुआ था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH